चक्रवाती तूफान का ले सकता है रूप : IMD

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके नजदीक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव (low pressure) का क्षेत्र बना।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
chakrabati toofan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके नजदीक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव (low pressure) का क्षेत्र बना। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया, ‘कम दबाव का यह क्षेत्र यहां पर ही नौ मई को चक्रवात में बदल सकता है और बाद में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे बंगाल तथा अंडमान सागर के पूर्वी मध्य खाड़ी के इलाकों में 10 मई को चक्रवाती (chakrabati) तूफान (storm) का रूप ले सकता है। ’ यह शुरू में 11 मई तक उत्तर-उत्तर पश्चिम से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तथा उसके बाद फिर उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ सकता है।