स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी में अब महिलाओं के योगा सेंटर, जिम और बुटीक सेंटर में पुरुषों की उपस्थिति बैन कर दी गई है। इसके लिए महिला आयोग ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
महिला आयोग के आदेश की बड़ी बातें-
1. जिम योगा सेंटर में आने वालों की आईडी कार्ड का वैरिफिकेशन हो।
2. स्कूल बस में महिला सुरक्षाकर्मी या टीचर तैनात हो।
3. पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकते। माप के लिए सीसीटीवी जरूरी।
4. महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति हो।
5. जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन जरूरी।
6. कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी और वाशरूम की व्यवस्था होनी चाहिए।
7. नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर की नियुक्ति अनिवार्य हो।