Jammu Kashmir: रहस्यमय हालात में लापता सेना का जवान

बीते शनिवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में भारतीय सेना (Indian Army)  का एक सैनिक दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले स्थित अपने पैतृक गांव अशथल से लापता (Indian Army Soldier missing) हो गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
indian army

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीते शनिवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में भारतीय सेना (Indian Army)  का एक सैनिक दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले स्थित अपने पैतृक गांव अशथल से लापता (Indian Army Soldier missing) हो गया है। भारतीय फौज (indian army) और सुरक्षाबलों (security forces) ने उसका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। पूरे इलाके को घेर लिया  है और संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। 

पुलिस (police) सूत्रों के मुताबिक कुलगाम के अशथल क्षेत्र का निवासी जावीद अहमद वानी पुत्र मुहम्मद अय्यूब वानी कल शाम से लापता हैं। वह कुछ खरीदारी के लिए चावलगाम बाजार गए थे। वापस आते समय उन्होंने दूसरा रास्ता चुना था । लापता जवान (missing youth)की खून से सनी कार उसके घर से 3 किलोमीटर दूर मिली है। एक अधिकारी ने बताया , 'कल शाम, वो अपने पहचान पत्र (जेके-18बी 7201) वाली ऑल्टो गाड़ी में कुछ खाद्य पदार्थ लेने चावलगाम इलाके में गए थे और तब से, वो अपने घर नहीं लौटे हैं।'