एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में मोर्टार बरामद हुआ है। सूत्रों ने बताया है कि स्थानीय किसान ने मिट्टी काटते समय इसे देखा। इस संबंध में गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह के मोर्टार का इस्तेमाल पाकिस्तानी मुक्ति संग्राम के दौरान किया जाता था।
सूत्रों के मुताबिक इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सेना के जवानों ने मोर्टार बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया।