नरेंद्र मोदी की सरकार मिडिल क्लास को देगी बड़ा तोहफा

इस योजना को लेकर सरकार का प्‍लान अगले 5 सालों में करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च करने का है। छोटे घरों के ल‍िए म‍िलने वाली इस योजना को सरकार की तरफ से अगले कुछ महीनों में ही शुरू क‍िया जा सकता है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
middle class.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र की मोदी सरकार छोटे घर खरीदारों के लिए नई होम लोन सब्सिडी योजना शुरू (home loan subsidy scheme) करने की योजना बना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार (Modi government) की तरफ से इस तरह की योजना (scheme) को लेकर जल्‍द ऐलान हो सकता है। इस योजना को लेकर सरकार का प्‍लान अगले 5 सालों में करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च करने का है। छोटे घरों के ल‍िए म‍िलने वाली इस योजना को सरकार की तरफ से अगले कुछ महीनों में ही शुरू क‍िया जा सकता है।