16 पार्टियों कि बैठक में एनडीए ने चुना अपना नेता

एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की है। 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
NDA Leader

NDA elects its leader in a meeting of 16 parties

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एनडीए की बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। शाम 4 बजे से शुरू हुई यह बैठक एक घंटे तक चली जिसमे मोदी को NDA का नेता चुना गया। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार, 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी, एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान, जेडीयू नेता राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद रहे। इसके अलावे टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों के भी कई नेता मौजूद रहे। 

बताया जा रहा है कि एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की है। 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।