स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के सरकारी स्कूलों में कैंप लगाकर अब बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा। वहीं, जिन बच्चों का आधार कार्ड बना हुआ है, उसमें कोई गलती है तो उसे अपग्रेड भी किया जाएगा। बता दे ये कैंप बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री होगी। कैंप में 0-5 साल तक और 5 साल से ज्यादा बच्चों का नया आधार कार्ड बिल्कुल निशुल्क बनाया जाएगा। इसके साथ 7 साल और 15-17 साल के बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेशन भी निःशुल्क किया जाएगा।