राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

ग्लेडिएटर्स के तीसरे विजय पर जश्न!

आसनसोल क्लब प्राइमर लीग 2022 से आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्लेडिएटर्स टीम ने भव्य प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार विजय प्राप्त की है। श्री सुभ्रा नारायण गोराई उर्फ मिथुन दा के नेतृत्व वाली इस दल ने 2023, 2024 और

author-image
Jagganath Mondal
New Update
third victory!

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल क्लब प्राइमर लीग 2022 से आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्लेडिएटर्स टीम ने भव्य प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार विजय प्राप्त की है।

श्री सुभ्रा नारायण गोराई उर्फ मिथुन दा के नेतृत्व वाली इस दल ने 2023, 2024 और 2025 में विजेता बनकर सफल फ्रेंचाइजी का पद प्राप्त की। ग्लेडिएटर्स टीम में इस साल कौस्तव नारायण गोराई, आशीष अग्रवाल, पीयूष दारुका, देवर्या सपरा, देवव्रत मित्रा और राहुल अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इस समारोह में आसनसोल क्लब के वर्तमान अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह भरारा, सचिव श्री सोवन बसु, उपाध्यक्ष श्री मनीष बागरिया और पूर्व अध्यक्ष श्री सोमनाथ बिस्वाल सहित कई समिति सदस्य शामिल हुए। ग्लेडिएटर्स दल की यह सिर्फ विजय ही नहीं है बल्कि आसनसोल क्लब प्राइमर लीग के रोमांच को भी बढ़ावा देती है। स्थानीय सभी क्रिकेट प्रेमियों के अंदर इस विजय से अपार खुशी का माहौल देखा गया।