New Update
/anm-hindi/media/media_files/gZ843uU76rla6MHKNx0j.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोविड के नए स्वरूप जेएन.1 के कुल 21 मामले सामने आए हैं। केरल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अगर भारत में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार के पार हो गई है। मई के बाद कोरोना के सबसे अधिक 614 मामले दिसंबर में आए हैं और भारत के साथ साथ अमेरिका, चीन और सिंगापुर में भी जेएन.1 के केस मिले हैं। भारत में जानकारों का मानना है कि सतर्कता बरत कर इसे रोका जा सकता है। घबराने की आवश्यकता नहीं।