स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक नए और अनोखे वायरस (Virus) ने वैज्ञानिकों की टेंशन को बढ़ा दिया है। रिसर्चर्स का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा वायरस नहीं देखा है। ये बाकी सबसे बिल्कुल अलग है। बताया जा रहा है कि यह नया वायरस आर्कटिक से लेकर अटलांटिक महासागर तक मौजूद है। इस नए वायरस का नाम माइरसवायरस (Mirusvirus) है। एक रिपोर्ट के अनुसार, माइरसवायरस से समुद्र में मौजूद प्लैंकटॉन्स संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में खतरा बढ़ गया है। माइरसवायरस तेजी से फैल रहा है। जान लें कि माइरसवायरस, डुप्लोडीएनएवीरिया का एक भाग है। इसी ग्रुप से हर्पिस वायरस भी है जो इंसानों और जानवरों दोनों को संक्रमित करता है।