स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यानि आज सुपौल लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय ही हम लोगों ने वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, जिसमें करीब 5 लाख नौकरी दी जा चुकी है और 5 लाख नौकरी एक साल के अंदर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले बिहार में कुछ नहीं था, आज सड़कें बन रही है तो घरों तक बिजली पहुंचा दी गई। विपक्ष पर निशाना साधते हुए लोगों को सचेत भी किया। उन्होंने बताया कि जो लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं, उनके झांसे में नहीं आना है। हमारे लिए तो बिहार के लोग परिवार हैं।