स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चंद्रयान 3 (chandrayaan 3) मिशन की कामयाबी के बाद अब नजर है आदित्य एल 1 मिशन (Aditya L 1 Mission) पर । श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Center) से 2 सितंबर 2023 को आदित्य मिशन को लांच किया जाना है । इस मिशन को लेकर तरह तरह की जिज्ञासा मन में उठ रही होगी कि इसे आदित्ययान, सूर्ययान और सूरजयान जैसे नाम क्यों नहीं दिया गया या इन नामों से हम क्यों नहीं पुकार रहे, इसके साथ ही यह भी सवाल होगा कि इस मिशन में कितना खर्च किया जा रहा है । इसे एल 1 ऑर्बिट (L1 orbit) में ही क्यों स्थापित किया जा रहा है या एल 1 आर्बिट की दूरी धरती से कितनी है । एल 1 आर्बिट तक पहुंचने में कितना समय लगेगा और वहां पहुंच कर आदित्य एल 1 क्या काम करने वाला है।