New Update
/anm-hindi/media/media_files/MxBZfMPvDsuP1pkanAvU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ISRO ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद एक बार फिर मंगल ग्रह पर एक और अंतरिक्ष यान भेजने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही इसरो ने मंगल (Mars) ग्रह पर दूसरा अंतरिक्ष यान मंगलयान-2 (Mangalyaan-2) भेजेगा । 9 साल पहले भारत ने इतिहास रचा था । 2014 में पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर पहुंच गया था। तब इसरो ने मंगल ग्रह पर पहला अंतरिक्ष यान मंगलयान (Mangalyaan) भेजा था।