PM-Kisan Scheme: अब चेहरा दिखाकर पूरा होगा KYC प्रोसेस

ये पहली बार हुआ है कि किसी सेंट्रल वेलफेयर स्कीम (Central Welfare Scheme) के लिए गवर्नमेंट ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification फीचर शुरू किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
farmer

 स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  ये पहली बार हुआ है कि किसी सेंट्रल वेलफेयर स्कीम (Central Welfare Scheme) के लिए गवर्नमेंट ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification फीचर शुरू किया है। नया फीचर किसानों को वन- टाइम पास्वर्ड (one-time password) या फिंगरप्रिंट (fingerprint) के बजाय मोबाइल फोन पर अपना फेस स्कैन करके e-KYC प्रोसेस को पूरा करने देगा। एग्रीकल्चर मीनिस्टर (Agriculture Minister) नरेंद्र सिंह तोमर ने एक इवेंट में ऐप के फीचर को लॉन्च किया है। नया फीचर PM-Kisan scheme में face authentification मोबाइल ऐप (mobile app) के जरिए ई-केवाईसी करने वाली गवर्नमेंट की पहली स्कीम बन गई है। ये ऐप उन किसानों के लिए काफी फायदेमेंट है जो बुजुर्ग हैं और उनका मोबाइल नंबर उनके आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं है। 

  • इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके अलावा आपको एक और ऐप FACE RD APP अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।
  • अब किसान योजना वाली ऐप पर लॉगिन करें इसमें बेनिफिशियरी टाइप करें और आधार नंबर लिखें।
  • अब आपके आधार से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहां भर दें।
  • अब एक MPIN सेट करें और सबमिट कर दें।
  • ये करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन ओपन होंगे, डैशबोर्ड और लॉगआउट।
  • डैशबोर्ड पर क्लिक करें, अब यहां आपकी सारी डिटेल्स शो हो जाएंगी। यहां फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर ओपन हो जाएगा, आप ई-केवाइसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करके फेस ऑथेंटिफिकेशन कर सकते हैं।