स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मेहनत के बाद जब इंसान अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो उसे आराम की जरूरत होती है। हमारे प्रज्ञान रोवर (Pragyan Rover) ने भी ऐसा ही कुछ किया। रोवर ने अपने मुकाम और काम को पूरा कर लिया है। अब ये सुरक्षित रूप से पार्क (park) होकर स्लीप मोड (sleep mode) में चला गया है । रोवर को ऐसी दिशा में रखा गया है कि 22 सितंबर 2023 को जब चांद पर अगला सूर्योदय होगा तो सूर्य का प्रकाश सौर पैनलों (solar panels) पर पड़े और अपना काम शुरू करे। इसके रिसीवर (receiver) को भी चालू रखा गया है।