अब बारिश-बर्फबारी को करना होगा इंतजार

शनिवार सुबह मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा बुलेटिन के अनुसार 31 दिसंबर को ही प्रदेश के ऊंचाई वाले आधे स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। बाकी हिस्सों में धूप रहेगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
weather

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) कमजोर हो रहा है जिससे नए साल पर बर्फबारी की संभावना नगण्य हो गई है। शनिवार सुबह मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा बुलेटिन के अनुसार 31 दिसंबर को ही प्रदेश के ऊंचाई वाले आधे स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। बाकी हिस्सों में धूप रहेगी। तीन दिन पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में 31 दिसंबर और एक जनवरी यानी 72 घंटे तक बर्फबारी की आशंका जताई थी लेकिन, अब इसमें बदलाव आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ.सुरेंद्र पाल ने बताया कि डब्ल्यूडी के कमजोर होने से बर्फबारी की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि 8-10 जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। कुमकुसरी में न्यूनतम तापमान माइनस 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा।