स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने दिखाए तेवर

उन्होंने कहा कि जब स्‍पीकर सीट से खड़ा हो जाता है, तो माननीय सदस्‍यों से कहता हूं क‍ि उन्‍हें बैठ जाना चाह‍िए। मैं पहली बार कह रहा हूं। मुझे पांच साल कहने का अवसर नहीं म‍िलना चाह‍िए।

author-image
Sneha Singh
New Update
om

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन स्पीकर को लेकर मतदान हुआ। लोकसभा स्पीकर के लिए आज हुए चुनाव में बीजेपी सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए। वही एनडीए और विपक्ष के नेता एक-एक कर ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने की बधाई दे रहे थे। 

इस दौरान स्पीकर अपनी जगह से खड़े हुए सांसदों को नीचे बैठाने के लिए अपनी जगह से खड़े हो गए। इसके बाद भी सांसद नीचे नहीं बैठे तो वे गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि जब स्‍पीकर सीट से खड़ा हो जाता है, तो माननीय सदस्‍यों से कहता हूं क‍ि उन्‍हें बैठ जाना चाह‍िए। मैं पहली बार कह रहा हूं। मुझे पांच साल कहने का अवसर नहीं म‍िलना चाह‍िए।