ISRO Chief : 'एक दिन चांद पर मैन मिशन ले जायेंगे'

चंद्रायान 3 (chandrayaan 3) की कामयाब लैंडिंग (successful landing) से चांद के दक्षिणी ध्रुव (South Pole) पर अपने निशान छोड़ने के बाद चांद के निरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है । विक्रम लैंडर (Vikram Lander) से प्रज्ञान रोवर (Pragyaan Rover) बाहर आ चुका है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
isro chief

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चंद्रायान 3 (chandrayaan 3) की कामयाब लैंडिंग (successful landing) से चांद के दक्षिणी ध्रुव (South Pole) पर अपने निशान छोड़ने के बाद चांद के निरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है । विक्रम लैंडर (Vikram Lander) से प्रज्ञान रोवर (Pragyaan Rover) बाहर आ चुका है और 6 बड़े मूवमेंट कर चुका है । रोवर प्रज्ञान के बाहर आते ही भारत स्पेस का बाजीगर बन गया है । इस बीच, इसरो (ISRO) के चेयरमैन एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने बताया,  'चंद्रयान-3 की कामयाबी इसरो की भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल है । उन्होंने और भी बताया कि एक दिन हम चांद पर मैन मिशन (manned mission ) भी भेंजेगे।