स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विशाल महाकुंभ(Mahakumbh) धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों से 1,200 विशेष ट्रेनों (special trains) का संचालन करेगा। प्रशासन को ये उम्मीद है कि इस आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु (faithful) प्रयागराज (Prayagraj)पहुंचेंगे। 2019 कुंभ में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए शहर में 19 आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) के निर्माण के लिए 837 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। 19 में से चार पर काम लगभग पूरा हो चुका है और इसी महीने इन्हें चालू कर दिया जाएगा। 7वें पर काम चल रहा है।