स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को विपक्ष पर राजनीतिक लाभ के लिए बीआर आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए आबेंडकर का नाम इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आंबेडकर के योगदान का सम्मान नहीं करता है और ना ही उनके जीवन से जुड़े स्थानों पर विकास कर रहा है। बता दें कि आज देशभर में डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जंयती मनाई जा रही है। इसी दौरान एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने ये बातें कही।