स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पिछले कुछ महीनों में तेंदुए (leopard) की वजह से बिजनौर(Bijnor) और उसके आसपास के रहने वालों और खेतों में काम करने वालों की जिंदगी पर संकट उठ खड़ा हुआ है। 13 मौत से बिजनौर लोगों में दहशत (Panic) है। वो चुपके से आते हैं और इस अंदाज में हमला करते हैं कि सामने वाले को बचने का मौका नहीं मिलता। इलाके के लोगों की मांग पर उन दोनों को मारने के आदेश दिए गए हैं लेकिन यूपी विधानसभा में इस मामले में शोर शराबा (noise) हुआ। सदन की कार्यवाही के पहले दिन इस विषय को उठाते हुए मीरपपर से आरएलडी विधायक चंदन चौहान ने बताया कि इस मामले में व्यापक बहस कराए जाने की आवश्यकता है।