स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। वही दूसरी तरफ बढ़ते हुए तापमान और हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। एसी कोच में भी अभी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वही गर्मी के दिनों में यात्री सुविधाओं के संदर्भ में बातचीत करते हुए डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि गर्मी का सीजन है तो रेलवे की तरफ से कई बड़े स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीन और वॉटर कूलर लगाए गए हैं, ताकि पैसेंजर को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। वहीं पानी के अलावा लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है।