स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और संसाधन घट रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी हैं अब भारत सरकार के स्तर पर कानून लाने का प्रयास चल रहा है कि अब 2 या 3 से ज्यादा बच्चे वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के रोकथाम के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। भारत सरकार अपने स्तर पर कानून लाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही कानून सबके सामने आ जाएगा।