राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

weather: लू के थपेड़े लोगों की सेहत बिगाड़ी

तापमान (temperature) में लगातार बढ़ोतरी के साथ हीट स्ट्रोक (heat stroke) से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। लू (lu) के थपेड़ों से लोग बीमार (Sick) पड़ रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
weather lu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तापमान (temperature) में लगातार बढ़ोतरी के साथ हीट स्ट्रोक (heat stroke) से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। लू (lu) के थपेड़ों से लोग बीमार (Sick) पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल(hospital) में रोजाना बीमार मरीजों (patients) की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां बुजुर्ग, छोटे से लेकर बच्चे तक दस्त व दस्त की चपेट में आ रहे हैं । लोगों में पेट दर्द की शिकायत भी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मरीज पेट दर्द, बुखार और डायरिया के सामने आए। गर्मी जोरों पर है इसलिए लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। बाहर जाते समय धूप से बचाव रखें और साथ ही बीच-बीच में पानी पीते रहें, इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। कुछ खाकर ही घर से निकलें ताकि हीट स्ट्रोक से बचा जा सके।