Jackpot: कचरा बीनते बीनते बनीं करोड़पति

केरल की 11 मेहनतकश महिलाओं की किस्मत ने उन्हें सीधे करोड़पति (millionaire) बना दिया है। स्थानीय नगर पालिका की प्लास्टिक कचरा बीनने वाली(plastic waste collector) इकाई में काम कर रही

author-image
Kalyani Mandal
New Update
lottery

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केरल की 11 मेहनतकश महिलाओं की किस्मत ने उन्हें सीधे करोड़पति (millionaire) बना दिया। स्थानीय नगर पालिका की प्लास्टिक कचरा बीनने वाली(plastic waste collector) इकाई में काम कर रही 11 महिलाओं ने कुल 250 रूपये देकर लाटरी (lottery) का टिकट खरीदा था, वह उन्हें 10 करोड़ रूपये का जैकपॉट(Jackpot) दिलवाया । जब यह खुशखबरी आई तो उस समय ये सभी 11 महिलाएं अपने हरे ड्यूटी वाले ओवरकोट में रबर के दस्ताने पहने हुए काम कर रही थीं। परप्पनंगडी नगरपालिका गोदाम में घरों से एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को अलग करने के दौरान जैसे ही जैकपॉट जीतने की खबर मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।