जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित करेंगे।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Prime Minister Narendra Modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एवं साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहेंगी। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में आयोजन के दौरान पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।