एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम स्नान के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान और पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। माँ गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष प्राप्त हुआ। मैंने समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।
बता दे प्रधानमंत्री ने भगवा वस्त्र और हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं पहन बुधवार सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने अकेले ही संगम में स्नान किया। स्नान के बाद पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। पीएम मोदी ने करीब पांच मिनट तक मंत्र जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी ने संगम पर माँ गंगा का विधिवत पूजन किया, दूध अर्पित किया और चुनरी चढ़ाई। इस दौरान हजारों श्रद्धालु पीएम मोदी के दर्शन के लिए मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के साथ संगम तट पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने साधु संतों के साथ भी मुलाकात की।