स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का उदघाटन करेंगे। दिल्ली(Delhi) को गाजियाबाद-मेरठ से जोड़ने वाले इस 82 किमी लंबे सिस्टम का फिलहाल करीब 17 किमी हिस्सा ही पहले चरण में पब्लिक के लिए शुरू होगा। इसके तहत लोग साहिबाबाद से दुहाई तक हाई स्पीड ट्रेन (high speed train) से सफर कर सकेंगे। प्रोजेक्ट पूरा होने पर बाकी के हिस्से पर भी ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।