घरों को भी बना रहे निशाना, अब इंटरपोल के जरिये आतंकियों पर शिकंजा कसेगी पुलिस

 पिछले कुछ महीनों से लगातार पंजाब की पुलिस चौकियों व थानों पर ग्रेनेड हमले हो रहे हैं। बुधवार रात को आतंकियों ने अमृतसर में एक शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड हमला करवा दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
punjab police

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले कुछ महीनों से लगातार पंजाब की पुलिस चौकियों व थानों पर ग्रेनेड हमले हो रहे हैं। बुधवार रात को आतंकियों ने अमृतसर में एक शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड हमला करवा दिया। इसके बाद पुलिस पूरी तरह से सवालों के घेरे में है, क्योंकि विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां व अन्य अब लोगों के घरों को निशाना बनाने लगे हैं। पुलिस इन आतंकियों पर नकेल डालना तो दूर, हमले रोक पाने में भी विफल साबित हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, अब विदेश में बैठे आतंकियों को भारत लाने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से इंटरपोल का सहारा लेने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि इन पर शिकंजा सका जा सके। इसके लिए पंजाब पुलिस ने निवेदन भी भेजा है। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जिन युवकों ने ग्रेनेड फेंका था, उनकी भी पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इन अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।