एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, मिलेगा प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल

पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर में शामिल नोएडा एसटीएफ के तीन पुलिसकर्मियों समेत सात को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Noida STF involved

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर में शामिल नोएडा एसटीएफ के तीन पुलिसकर्मियों समेत सात को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत सरकार की तरफ से इसकी घोषणा की गई है। गौतम बुद्ध नगर में तैनात जिन पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा की गई है। इनमें असद और गुलाम के एनकाउंटर करने वाले नोएडा एसटीएफ में तैनात डिप्टी एसपी नवेंदु, हेड कांस्टेबल सुनील और सुशील शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा एसटीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह चौहान हेड कांस्टेबल अनिल और हरिओम को भी राष्ट्रपति के गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं कोतवाली सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को भी राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।