Pollution Control Board ने प्रदूषण फैलाने वालों पर की कार्रवाई

धूल और धुआं उड़ाने वाली 15 औद्योगिक इकाइयों पर 18 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board)। ग्रैप लगने के बाद से चार दिन नोएडा का AQI 200 से ज्यादा रहा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pollution

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धूल और धुआं उड़ाने वाली 15 औद्योगिक इकाइयों पर 18 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board)। ग्रैप लगने के बाद से चार दिन नोएडा का AQI 200 से ज्यादा रहा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की हवा 15 दिनों से खराब श्रेणी में है। 
सेक्टर-150 की दो इकाइयों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना किया गया लेकिन अन्य पर 50-50 हजार का जुर्माना ठोका गया है। सबसे ज्यादा नौ कार्रवाई सेक्टर-150 स्थित औद्योगिक इकाइयों पर हुई। फेज दो स्थित होजिरी कॉम्प्लेक्स की तीन इकाइयां, सेक्टर-63, सेक्टर-155 की एक-एक इकाइयों पर जुर्माना लगाया गया है।