स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के जोहान्सबर्ग में जारी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (brics summit) में बताया कि हमने ब्रिक्स (BRICS) के विस्तार का फैसला लिया है। नए सदस्यों के जुड़ने से मजबूती मिलेगी और प्रयासों को बल मिलेगा । संगठन के विस्तार (expansion) और गाइडिंग प्रिंसिपल्स (guiding principles) पर सहमति बनी है । ब्रिक्स में अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, सऊदी अरब, ईरान और यूएई 6 नए देश जुड़ेंगे। उन्होंने आगे भी बताया कि यह सभी संस्थानों के रिफॉर्म्स (reforms) के लिए मिसाल बन सकता है।