यूपी में गर्मी-काल; काशी की मणिकर्णिका घाट पर लगी शवों की कतार

श्मसान घाट जाने वाली गलियों में अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर पहुंचने वालों की कतार लगी हुई है। रात में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर सिर्फ और सिर्फ चिताएं ही नजर आ रही हैं।  श्मसान घाट पर तिल रहने की जगह भी नहीं है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
baranasi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धर्म नगरी वाराणसी में दो दिनों से गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। यहां पारा 47 डिग्री से. है और आसमान से बरस रही आज लोगों के लिए मौत का सबक बन रही है। हालांकि, वाराणसी जिला प्रशासन स्पष्ट कर रहा है कि गर्मी से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन वाराणसी के शमशान घाट फुल हैं। श्मसान घाट जाने वाली गलियों में अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर पहुंचने वालों की कतार लगी हुई है। रात में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर सिर्फ और सिर्फ चिताएं ही नजर आ रही हैं।  श्मसान घाट पर तिल रहने की जगह भी नहीं है।