आज मौसम रहेगा 'कूल-कूल', इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 27 अप्रैल तक इसी तरह मौसम रहने से तापमान में अच्छी गिरावट होगी। लखनऊवासियों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलेगी।

author-image
Sunita Bauri
New Update
rain alert

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में हुई बारिश के बाद से तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 27 अप्रैल तक मौसम इसी तरह रहने वाला है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश होगी। लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को चिलचिलाती और भीषण गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावा, पिछले कई दिनों से लू की चपेट से भी राजधानी बाहर आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी जिलों में सोमवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर कानपुर, वाराणसी, झांसी, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में बारिश हो सकती है।