स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मानसून सत्र (Monsoon session) का सातवां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मणिपुर हिंसा (Manipur violence) मामले पर विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान की मांग पर अड़े हुए हैं। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी और हंगामा होने लगा। राज्यसभा (Rajya Sabha) में मणिपुर मामले पर चर्चा के लिए शुरू हुई नारेबाजी और हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 31 जुलाई यानि सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।