टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया (Jamudia) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 21 जुलाई को शहीद दिवस (Martyrs Day) को लेकर जामुड़िया थाना मोड़ से एक रैली (rally) निकाली गई। आज यानि मंगलवार को जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया। यह रैली थाना मोड़ से शुरू होकर जामुड़िया बाजार होते हुए सिनेमा मोड़, पेट्रोल पम्प होते हुए वापस जामुड़िया थाना मोड़ पर समाप्त हुआ। इस मौके पर जामुड़िया के ब्लॉक एक के अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी (Subrata Adhikari) ने कहा कि माकपा के शासन काल में मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पुलिस ने सन 1993 वर्ष मे गोली से 13 लोगो की हत्या कर दी थी।
पश्चिम बंगाल मे तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद उनके बलिदानो को भुला नहीं गया है। उन्ही के याद मे 21 जुलाई को कोलकत्ता के धर्मतल्ला के मैदान मे शहीद दिवस को पालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि माकपा के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में मतदाताओं को मतदान देने से रोका जाता था उस दौरान माकापा की गुंडागर्दी चरम पर थी, जिसमें 13 लोगों की हत्या की गई थी। पुरे भारत वर्ष ने इस घटना को लेकर निंदा की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसी समय से 21 जुलाई को शहीद दिवस रूप में पालन करने का आदेश दिया था।
पूरे पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मिलकर कोलकाता के धर्मतला मैदान में एकत्रित होते हैं और उन 13 शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। इस रैली के माध्यम से जनता को जागृत किया गया कि सभी लोगों को एकत्रित होकर धर्मतल्ला चलना है। इस मौक़े पर पूर्व जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, चेयरमैन शेख शानदार, बिस्वानाथ बाउरी, अनिमेष बैनर्जी, भोला हैला, मृदुल चक्रवर्ती, उषा पासवान, अब्दुल हॉउस और वैशाखी बावरी आदि लोग मौजूद रहे।