स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या में लगभग सात स्थानों पर रामानंद सागर कृत टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ का विशेष प्रसारण हो रहा है। प्रदेश के सूचना व जनसंपर्क विभाग की तरफ से शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में एलईडी डिस्प्ले के जरिए निरंतर प्रसारण जारी है।ये प्रसारण शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक किया जा रहा है। रामकथा पार्क संग्रहालय, कनक भवन के पास, श्रीराम आश्रम, अशर्फी भवन, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, लक्ष्मण किला आदि स्थानों पर प्रसारण हो रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निराकार रामलला के साकार होने की लालसा ने अयोध्यावासियों को इस कदर भाव विह्वल कर दिया है कि रामायण के प्रसंगों में वह अपने-अपने राम को अंगीकार होते देख रहे हैं।