राष्ट्रीय ग्रंथ बनेगा Ramcharitmanas, किसने किया यह बड़ा दावा

पश्चिमी चंपारण के रामनगर स्थित अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में राम कथा कर रहे हैं चित्रकूट तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य। पटना में आगामी दो दिसंबर से प्रस्तावित राम कथा की अनुमति नहीं दी नीतीश सरकार।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
rambhadracharya

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिमी चंपारण के रामनगर स्थित अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में राम कथा कर रहे हैं चित्रकूट तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य। पटना में आगामी दो दिसंबर से प्रस्तावित राम कथा की अनुमति नहीं दी नीतीश सरकार। इस बात को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने रामचरितमानस को लेकर बड़ा बयान दिया। उह्नोने दावा किया कि रामचरितमानस ग्रंथ जल्द ही राष्ट्रीय ग्रंथ बनेगा और यह भी बताया की जो व्यक्ति आस्था के प्रतीक रामचरितमानस की निंदा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सूत्रों के अनुसार ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का केस भी चलेगा और उन्हें जेल जाना पड़ेगा ।