दशहरा मेला जानें से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

अगर आप दशहरा 2024 का मेला या पुतला दहन देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में पुतला दहन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
6 RAVAN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप दशहरा 2024 का मेला या पुतला दहन देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में पुतला दहन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि एनसीआर में कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए हैं और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा।

नोएडा की ये सड़कें रहेंगी बंद

नोएडा की बात करें तो यहां सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक सड़क बंद रहेगी। इसके अलावा सेक्टर 10, सेक्टर 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12 सेक्टर 22,सेक्टर 56 तिराहा तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। वहीं, सेक्टर 8, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक, सेक्टर 31, सेक्टर 25 चौक से सेक्टर 21, सेक्टर 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक तक सड़क बंद रहेगी।

नोएडा की इन सड़कों को किया गया डायवर्ट

नोएडा ट्रॅफिक पुलिस के अनुसार रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31,25 चौक पर भेजा जाएगा। इसी तरह डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक जानें वाले, एडॉब रिलायंस चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी,सेक्टर 31,25 चौक जानें वाले वाहनों को एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए भेजे जाएंगे।