Royal Enfield ला रही ऐसी बाइक भूल जाएंगे Harley और Triumph

एनफील्ड शॉटगन 650 को हाल ही में रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया। अब माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल को इसी साल कंपनी बाजार में उतार देगी। मोटरसाइकिल में 648 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Royal Enfield

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) 650 सीसी सेगमेंट में अपनी चौथी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर स्पॉट भी किया गया। मोटरसाइकिल को कुछ रेट्रो स्टाइल दी गई है लेकिन इसी के साथ इसके लेटेस्ट फीचर्स इसे Harley Davidson और ट्राइम्फ मोटर्स (Triumph) की एंट्री लेवल बाइक्स को धूल चटाने में मदद करेंगे। मोटरसाइकिल में 648 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा। शॉटगन कंपनी की ऐसी पहली बाइक होने जा रही है जिसमें फ्रंट इंनवर्टेड फॉर्क सस्पेंशन यूनिट होगी। बाइक में मटर शूटर एग्जॉस्ट दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये मोटरसाइकिल 3 से 3.5 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जाएगी।