स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकार द्वारा प्रस्तावित हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन(Samrat Ashok Bhavan) बनने का रास्ता साफ हो गया है। लगभग नौ साल बाद अशोक भवन निर्माण के लिए जमीन न मिलने की बड़ी बाधा को डीएम के हस्तक्षेप बाद दूर कर लिया गया है। डीएम शशांक शुभंकर ने पुराने डीएसपी कार्यालय के पीछे की 11 डिसमिल जमीन अधिग्रहित करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया है। इसके निर्माण पर 1.35 करोड़ की लागत आएगी। सरकार के निर्देश बावजूद भी सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) की सरकारी प्रक्रिया लंबित चल रही थी लेकिन नगर परिषद में नई सरकार बनने के बाद मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और डीएम को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते रहे जमीन अधिग्रहण की समस्या का निदान बताया।