सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में महिला आरक्षण लागू, SC ने बड़ा फैसला

पीठ ने एसोसिएशन की कार्यसमिति में 9 में से 3 सदस्य महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया। इस आदेश का परिपालन पहली बार 16 मई को होने वाले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में होगा और इन चुनाव के नतीजे 18 मई को आएंगे। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sc women

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : SC ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद को महिलाओं के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है। यह फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने बीडी कौशिक के मामले में कोर्ट के पुराने फैसले को स्पष्ट करते हुए यह निर्देश दिया है। पीठ ने एसोसिएशन की कार्यसमिति में 9 में से 3 सदस्य महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया। इस आदेश का परिपालन पहली बार 16 मई को होने वाले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में होगा और इन चुनाव के नतीजे 18 मई को आएंगे।