शीतकाल में बद्रीनाथ धाम में और सख्त हुई सुरक्षा

बदरीनाथ धाम में शीतकाल में सुरक्षा की दृष्टि से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अभी तक यहां पर पुलिस व पीएससी के जवान तैनात रहते थे लेकिन अब आईटीबीपी की प्लाटून को भी यहां तैनात कर दिया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
badrinath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बदरीनाथ धाम में शीतकाल में सुरक्षा की दृष्टि से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अभी तक यहां पर पुलिस व पीएससी के जवान तैनात रहते थे लेकिन अब आईटीबीपी की प्लाटून को भी यहां तैनात कर दिया गया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मंदिर में अभी तक पुलिस व पीएसी तैनात थी। अब धाम की सुरक्षा के लिए पीएसी को हटाकर आईटीबीपी की 23 बटालियन की प्लाटून को धाम की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। यहां पर आईटीबीपी के 30 जवान दिन रात मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं।