महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को झटका!

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Japanese brokerage firm Nomura) ने कहा कि जुलाई और अगस्त के महीनों में सब्जियों की कीमतों के आसमान छूने से खुदरा मुद्रास्फीति के एक बार फिर छह प्रतिशत के ऊपर पहुंच जाने की आशंका है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
front of inflation

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में इस समय तेजी से महंगाई बढ़ रही है। टमाटर (tomatoes) से लेकर के दालों तक की कीमतों में इजाफा हो गया है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट (big update) सामने आ रहा है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Japanese brokerage firm Nomura) ने कहा कि जुलाई और अगस्त के महीनों में सब्जियों की कीमतों के आसमान छूने से खुदरा मुद्रास्फीति (retail inflation) के एक बार फिर छह प्रतिशत के ऊपर पहुंच जाने की आशंका है।