स्केटिंग के जरिये 20 राज्यों की यात्रा !

काशी की स्केटिंग खिलाड़ी और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया काशी से 20 राज्यों की यात्रा पर जाएंगी। जानकारी के मुताबिक स्केटिंग खिलाड़ी सोनी चौरसिया 113 दिन में 20 राज्यों में 10550 किमी की यात्रा करेंगी और ये यात्रा वह स्केटिंग के जरिये पूरी करेंगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
skating

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : काशी की स्केटिंग खिलाड़ी और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया काशी से 20 राज्यों की यात्रा पर जाएंगी। जानकारी के मुताबिक स्केटिंग खिलाड़ी सोनी चौरसिया 113 दिन में 20 राज्यों में 10550 किमी की यात्रा करेंगी और ये यात्रा वह स्केटिंग के जरिये पूरी करेंगी। वह सोमवार सुबह आठ बजे कशी के सिगरा स्टेडियम में यात्रा की शुरुआत करेंगी। यात्रा को महापौर अशोक तिवारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा काशी से शुरू होकर काशी में ही संपन्न होगी। सूत्रों के मुताबिक 124 घंटे तक स्केटिंग के साथ कथक का विश्व रिकॉर्ड भी सोनी के नाम है।