Ram Mandir: तीन साल में राम मंदिर के निर्माण पर खर्च हुए इतने करोड़ रुपये

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट(Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि मंदिर के निर्माण (temple construction) पर 5 फरवरी 2020 से 31 मार्च  2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ram mandir

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट(Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि मंदिर के निर्माण (temple construction) पर 5 फरवरी 2020 से 31 मार्च  2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में 3000 करोड़ रुपये हैं। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने तीन घंटे तक चली बैठक में बताया , ''मंदिर निर्माण पर पांच फरवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में हैं।' राय ने और भी बताया कि बैठक में विदेशी मुद्रा में दान लेने की कानूनी प्रक्रिया समेत 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई और ट्रस्ट ने एफसीआरए (FCRA) के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया है।