स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट-यूजी 2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। हमीरपुर में छह केंद्र तय किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से पहले ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्र में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित था। सेंटर में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का पूरा निरीक्षण किया। यहां तक की अपना पेन लेकर भी नहीं जा सकते थे। सिर्फ पानी की बोतल परीक्षा केंद्र के अंदर गई । गले का चने आदी को केंद्र से बाहर ही उतरवा दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।