NEET पेपर लीक, 0.001% लापरवाही भी हुई तो सजा!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो इससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।"

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
BREAKING NEWS

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG, 2024 में कथित पेपर लीक और कदाचार से संबंधित याचिकाओं पर नोटिस जारी किया और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र से जवाब मांगा है। 

Big boost to Centre: Supreme Court upholds EC appointments, says won't stay  new law - BusinessToday

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो इससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।"