स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महिलाओं को लेकर हैंडबुक (handbook) लांच की है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, सेक्स (Sex) को लेकर महिला की ना को ना ही समझा जाए, अगर कोई महिला परंपरागत समझी जानी ड्रेस नहीं पहन रही है तो इसका मतलब ये नहीं निकाला जाना चाहिए कि वो सेक्स संबंध (Physical Relation) बनाना चाहती है। महिलाएं भी पुरूषों की तरह विभिन्न वजहों से शराब या सिगरेट (alcohol or cigarettes) का सेवन करती हैं। इस हैंडबुक में महिलाओं को लेकर दकियानूसी सोच को दर्शाने वाली तमाम ऐसे अपमाजनक शब्दों की लिस्ट दी गई है, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।