एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से मणिपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मणिपुर में पुरुषों की एक भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर दौड़ाते दिख रहे हैं। मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने बताया है कि इस मामले में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। मणिपुर में चार मई को दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार को पीएम मोदी मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करने आए तो मणिपुर की घटना पर भी अपनी राय रखी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ''इस घटना से देश शर्मसार हो रही है, गुनहगार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा।''
वही इस मामले (Manipur violence) में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले में 28 जुलाई शुक्रवार को सुनवाई करेगी। चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ''सरकार (Government) को इस मामले में दखल देना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। ये पूरी तरह अस्वीकार्य है, ये घटना बेहद परेशान करने वाली है। ये संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।'' मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने केंद्र और मणिपुर सरकार से इस मामले में क्या कदम उठाए गए, इस बारे में 28 जुलाई तक बताने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि सरकार बताए कि ऐसी घटनाएं फिर ना हो, इसके लिए क्या कदम उठाए गए है।''